मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा, भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती बुधवार, 20 अगस्त को जिला/शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन, पड़ाव पारा में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत राजीव गांधी के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर, पुष्पांजलि और अगरबत्ती जलाकर उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि देने से हुई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा कि स्व. राजीव गांधी जी ने भारत के नव निर्माण और विकास का जो संकल्प लिया था, उसे पूरा करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर पूरी शक्ति से आगे आना होगा।
वहीं स्वतंत्र मिश्रा ने कहा कि 20 अगस्त 1944 को जन्मे राजीव गांधी का शुरू से ही तकनीक और विमानन की ओर विशेष रुझान था। भारत के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश का नेतृत्व किया और आधुनिक भारत के शिल्पकार कहलाए। कार्यक्रम में थानेश्वर साहू, दिलीप बंजारा, संजय यादव, जागेश्वरी वर्मा, सागर सोलंकी, उर्मिला यादव, मंजू शर्मा, रामचंद्र साहू अध्यक्ष, मकबूल खान, जीतू श्रीवास्तव, जय सोनी, नीरज यादव, संजय ठाकुर, राजेश सोनी, जलेश यादव, पार्षदगण, संजय चंदेल, अजय साहू, कुलदीप पाटले, राजू खान, इंद्रजीत कुर्रे, नरेंद्र साहू, महेंद्र शर्मा, संजय शर्मा, देव साहू, मुकेश जायसवाल, मुकेश गिरी, नौशाद खान, टेकराम सोनवानी, मुकेश पाते, भुवन यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ