मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । भाजपा नेत्री एवं पूर्व सदस्य, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन, रत्नावली कौशल ने कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी सरकार सभी वर्गों के हित में लगातार निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों, युवाओं, महिलाओं, किसानों और मजदूरों के लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है।
रत्नावली कौशल ने बताया कि हाल ही में मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए फैसले समाज के हर वर्ग को लाभ पहुँचाने वाले हैं। नई खनिज नीति से पंचायतों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और गांव-शहरों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के नए दिशा-निर्देश और प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना की संशोधित गाइडलाइन के अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार ने खनिज न्यास निधि नियम 2015 में संशोधन किया है। अब इस फंड की कम से कम 70% राशि पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण, महिला और बाल कल्याण, बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए खर्च की जाएगी। सुश्री कौशल ने रेत खदानों की ई-नीलामी को एक सकारात्मक कदम बताया, जिससे रेत की कालाबाजारी रुकेगी और लोगों को सस्ते दामों में रेत उपलब्ध होगी। इससे निर्माण कार्यों की लागत भी घटेगी। उन्होंने बताया कि हाल ही में सुकमा जिले में 45 लाख रुपये की अवैध रेत जब्त की गई, जो इस नीति की शुरुआती सफलता को दर्शाता है।
कृषि भूमि के बाजार मूल्य निर्धारण को लेकर लिए गए फैसले को उन्होंने किसानों के हित में बताया। अब अधिग्रहण के मामलों में पूरी जमीन का मूल्यांकन कर मुआवजा दिया जाएगा। इससे किसानों को उनकी जमीन का सही हक मिलेगा और अदालतों में चल रहे विवाद भी कम होंगे। कई बार अधिग्रहण में केवल थोड़ी सी जमीन जाती है, लेकिन बची हुई जमीन पर खेती करना संभव नहीं होता, जिससे किसानों को नुकसान होता है। नया नियम इस परेशानी को दूर करेगा।
इसके अलावा, छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को क्रिकेट अकादमी की स्थापना के लिए नवा रायपुर के सेक्टर-3 परसदा में 7.86 एकड़ भूमि दिए जाने पर भी उन्होंने प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि इससे राज्य के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अच्छा अवसर मिलेगा। अंत में रत्नावली कौशल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल का धन्यवाद देते हुए कहा कि ये फैसले जनहित के लिए बहुत जरूरी और सकारात्मक हैं।
0 टिप्पणियाँ