मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । ग्राम पंचायत चंदली, तहसील पथरिया के ग्रामीणों ने गांव में लंबे समय से चली आ रही बिजली समस्या को लेकर प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पथरिया को ज्ञापन सौंपा और बताया कि यदि 7 अगस्त तक समाधान नहीं हुआ तो 8 अगस्त को नेशनल हाइवे पथरिया मोड़, सरगांव मार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा।
ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि बाजार चौक आंगनबाड़ी क्रमांक 3 के पास लगे पुराने और क्षतिग्रस्त 63 केवीए ट्रांसफार्मर को हटाकर उसकी जगह 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए। साथ ही, पूरे गांव में जगह-जगह वर्षों से लटके हुए जर्जर बिजली के तारों को तत्काल बदला जाए, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके। ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2023 में तेज धार मंडी के पास जर्जर तार गिरने से आग लग गई थी, जिससे बड़ी जनहानि होते-होते बची थी। इसके बाद भी प्रशासन ने बिजली के तारों को नहीं बदला। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार आवेदन देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
ज्ञापन देने वालों में सरपंच तुका राम राजपूत, समाजसेवी राजकुमार सतनामी, डॉ रामबिलास राजपूत, पंच मुरली यादव, घासीराम यादव, हेमंत राजपुर, आजु राम साहू, सीताराम साहू, छबि लाल राजपूत, सनत पाठक, टीपू सुल्तान श्रीवास्तव, चुम्मन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर समर्थन दिया।
ग्रामीणों की दो प्रमुख मांगें
आंगनबाड़ी क्रमांक 3 के पास 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए। पूरे गांव में जर्जर विद्युत तारों को तुरंत बदला जाए। ग्रामीणों ने साफ कहा है कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो वे शांतिपूर्ण तरीके से चक्का जाम करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
0 टिप्पणियाँ