विधायक उत्तरी जांगडे ने-रा.से.यो.कोसीर के छात्र छात्राओं को ए सर्टिफिकेट का किया वितरण किया

विधायक उत्तरी जांगडे ने-रा.से.यो.कोसीर के छात्र छात्राओं को ए सर्टिफिकेट का किया वितरण किया


प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा कोशीर रायगढ़। शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कोसीर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में आज छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक उत्तरी जांगडे, विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगडेे, प्राचार्य एस.पी.भारती जन भागीदारी अध्यक्ष गोल्डी कुमार लहरे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिनिधि विष्णु चन्द्रा, उपाध्यक्ष लाल बहादुर चन्द्रा, कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जांगड़े की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सर्व प्रथम स्वामी विवेकानन्द व बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी  के छाया चित्र में माल्या अर्पण किये। उसके बाद कार्यक्रम छात्र छात्राओं ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। आगे कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर समाजिक दायित्व का निर्वहन कर रहे है, जो प्रशंसनीय है जिसके लिए आज सबको प्रमाण पत्र दिया जा रहााा हैं।            इसके साथ ही पढ़ाई लिखाई भी मन लगा कर करें क्योंकि आज के इस युग मे शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है, जिसके माध्यम से आप अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकते है । जन भागीदारी अध्यक्ष गोल्डी लहरे ने कहा कि आप सब को बताते हुए हर्ष हो रहा कि हमारे बीच लोकप्रिय विधायक जी का आगमन हुआ हैं।          जिनके प्रयास से आगामी सत्र में आप सब को इसी परिसर में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। आगे विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सभी को नववर्ष की बधाई दी और अच्छे से पढ़ लिख कर उचें पदों पर जाए और अपने व माता पिता गुरू जन का नाम रौशन करें इसके बाद 21 स्वमसेवक के छात्र छात्राओं को अतिथियों ने मेडल पहनाकर ए सर्टिफिकेट वितरण किया कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 240 घण्टे नियमित कार्य करने वाले स्वयं सेवकों के यह प्रमाण पत्र अटल बिहारी विश्विद्यालय द्वारा प्रदान किया जाता हैै। जो हम सब के लिए गौरव को बता है उन्होंने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का अभिनंदन किया प्राचार्य एस.पी.भारती ने आभार प्रकट करते हुए विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुये समय समय मे विद्यालय का मार्गदर्शन करते रहने आग्रह किया। कार्यक्रम में व्याख्याता विजय महिलाने,राजेश बंजारे,आर.पी.जांगड़े, उत्तम कुर्रे,विश्वस्वर खरे,कुमार सिंह सिदार,लिपिक किरण लहरे,विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग श्याम पटेल व समस्त छात्र छात्राये मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ