प्रसार छत्तीसगढ़/ साकेत जांगड़े( जांजगीर चाम्पा)
आज एक नाम एक आवाज एक समाज प्रदेश सतनामी समाज (युवा प्रकोष्ठ) छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारियो व प्रदेशाध्यक्ष मा.दीपक मिरी एवं प्रदेश सलाहकार मा.विजेन्द्र पाल सतरंज की अनुसंशा पर जिला इकाई जांजगीर चाम्पा का कार्यकारणी विस्तार किया गया जिसमें कला/संस्कति प्रकोष्ठ से मा.शांतनु कांत(डभरा)को जिला प्रतिनिधि व युवा प्रकोष्ठ जिला इकाई हेतु विश्व्नाथ प्रताप सिंह(पामगढ़)जिला उपाध्यक्ष, रोशन जांगड़े(सक्ति)जिला प्रतिनिधि,मुकेश जांगड़े(मालखरौदा)जिलाप्रतिनिधि,संदीप लहरे(बलौदा)जिलाप्रतिनिधि,किशन भारद्वाज(अकलतरा)जिलाप्रतिनिधि, अमन पाटले(बलौदा)जिला महासचिव, दीपक लहरे(बलौदा) जिला महासचिव, सुरेश डेन्सिल(सक्ति)जिला सचिव, राहुल टण्डन(पामगढ़)जिला सहसचिव, सूरज मिरी(अकलतरा)जिला सहसचिव, अजित टण्डन(बलौदा)जिला सहमीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया है। जिनके नियुक्त होने पर मा. सूरज भारती, सत्येन्द्र बंजारे, चमन बनर्जी, सुमित टण्डन, साकेत जांगड़े, अनिल टण्डन,मनोबल जाहिरे, बलराम(अधिवक्ता), विमल खूँटे, प्यारे बंजारे, मुकेश जांगड़े, अनिल कुमार राय,पुष्पेन्द्र जांगड़े,किशन,राजेश बंजारे इत्यादि पदाधिकारियो द्वारा बधाई दी गई।
0 टिप्पणियाँ