जांजगीर चाम्पा : कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर और पूर्व लोकसभा प्रत्यासी रवि भारद्वाज के साथ जेठा रेल्वे स्टेशन के पास बने कोरोनटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों से मिलकर हाल चाल जाना


प्रसार छत्तीसगढ़/ साकेत जांगड़े

 आज कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चाम्पा के जिलाअध्यक्ष डाँ.- चौलेश्वर चंद्राकर ने पूर्व लोक सभा प्रत्यासी रवि शेखर भारद्वाज के साथ एवं कांग्रेस के लोगों ने विधानसभा-सक्ती के ग्राम पंचायत जेठा में रेल्वे स्टेशन के पास कोरोंटाइन सेंटर में पहुंच कर सैकड़ो महिलाओं और बच्चो को बिस्किट बांटे और सूखा राशन उपलब्ध कराएं। श्रमिक मजदूरों ने छत्तीसगढ़ की सरकार भूपेश बघेल, और कांग्रेस पार्टी की जयकारा लगाए और सरकार के द्वारा हम लोगो को लाने में सहयोग प्रदान किये है, वैसे कोई नही कर सकता है।कह कर बोले  महिला श्रमिकों ने कहा सरकार ने रेल यात्रा चालू कर के हमे बस के द्वारा अपने घर वापस लाने के लिए बहूत ही बढ़िया सहयोग प्रदान किये तथा हमें व हमारे परिवार को सुरक्षा देने के लिए कोरोंटाइन सेंटर बना कर सुरक्षा दिए है। अब हम अपने परिवारों से मिल सकेंगे। इस बात पर जिलाध्यक्ष और  पूर्व लोकसभा प्रत्यासी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी,राहुल गाँधी,पी. एल.पुनिया , चंदन यादव , मोहन मरकाम, टी.एस. बाबा , चरण दास महंत,के निर्देशानुसार  प्रशासन से बात करके जितना जल्दी हो सके सभी श्रमिक मजदूरों का जांच पूर्ण हो जाने के बाद घर जाने की बात कही इसी तारमतय में जिला भर के जितने कोरोंटाइन सेंटर में जो श्रमिक लोग अपना जांच करवा रहे है। उनको स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूर्ण जांच हो जाने पर सभी को अपने अपने घर जाने की अनुमति दे देने की बात कही।। इस उक्ताशय की जानकारी जिलाध्यक्ष- प्रतिनिधि-अनिल रात्थुराम चंद्रा ने दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ