प्रसार छत्तीसगढ़/साकेत जांगड़े(जांजगीर चाम्पा)
गंडई पंडरिया/ गंडई ब्लॉक में गंडई कांग्रेसियों के द्वारा झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं तथा वीर जवानों को गंडई राजमहल में विनम्र श्रद्धांजलि दी गई
वर्ष 2013 के विधान सभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस पार्टी के परिवर्तन यात्रा जोर सोर से चल रहा था कांग्रेस के परिवर्तन यात्रा बस्तर संभाग से वापस आ रहा था तभी परिवर्तन यात्रा के काफिले पर झीरम घाटी में 25 मई को नक्सलियों द्वारा ताबड़तोड़ हमला के साथ फायरिंग कर दिया जिसमें तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, बस्तर टाइगर महेंद्र कर्मा, उदय मुदलियार, दिनेश पटेल और कांग्रेस के नेताओं सहित सहित वीर जवानों की शहादत हुई थी जिसके सम्मान में छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने पूरे प्रदेश भर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा झीरम श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाया गया।
झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर गंडई जमीदार राजा लालटार्केश्वरशाह खुशरो, सतीश सिंघानिया, दिलीप ओगरे, चेतन देवांगन, भिज्ञेश यादव, नारायण चतुर्वेदी,क्रांति ताम्रकार बालकिसन यादव, अमित टंडन और कमलेश धुर्वे उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ