लॉकडाउन उलंघन : रात के अँधेरे में किसान करा रहा था, मूंगफली मिसाई ट्रेक्टर के नीचे आने से एक मजदूर की मौत


प्रसार छत्तीसगढ़/साकेत जांगड़े

जांजगीर चांपा /के डभरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटमी में दिनांक 25/5/2020 की रात्रि 2:30 बजे किसान उमेश पटेल मजदूरों से थ्रेसर ट्रैक्टर मशीन से मूंगफली मिसाई का काम करवा रहा था।जिसमें स्वराज ट्रैक्टर क्रमांक CG10 0313 के चालक श्याम पटेल द्वारा तेज व लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाने की वजह से वहां काम कर रहे मजदूर मनोज पाव पिता रामलाल पाव उम्र 40 वर्ष साकीन कोटमी थाना डभरा ट्रैक्टर के नीचे आ जाने की वजह से उसके कमर में गंभीर चोट लगी जिसके बाद तत्काल उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा ले जाया गया।


जहां डॉक्टर ने मजदूर मनोज पाव को मृत घोषित कर दिया । अस्पताल की सूचना पर थाना डभरा में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कर परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार बंजारे के आदेशानुसार पंचनामा कार्यवाही कर अग्रिम कानूनी की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक थाना डभरा के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण तक नहीं किया गया है। विदित हो कि लॉकडाउन के इस अवधि में नियमानुसार शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे के बीच निकलना प्रशासन द्वारा पूर्णता प्रतिबंध किया गया है।
उक्त किसान का लॉकडाउन का उल्लंघन करके रात्रि में काम करवाना क्या सही है?क्या इस ओर शासन और प्रशासन का कोई कर्तव्य नहीं है या अधिकारी अपना कर्तव्य भूल गए हैं।यदि समय रहते अपने अधिकारों का पालन करते तो उस मजदूर की मौत नहीं होती देखना यह है कि अब पुलिस के द्वारा उक्त किसान पर क्या कार्यवाही की जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ