छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलबुद्दीन खान के नेतृत्व में बम्हनीडीह पुलिस स्टॉप , स्वास्थ्य विभाग में फूलों से किया गया स्वागत


प्रसार छत्तीसगढ़/साकेत जांगड़े

ईद उल फित्र के अवसर पर बम्हनीडीह मुस्लिम मोहल्ले में गुलाबुद्दीन खान प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के नेतृत्व में कोरोना वार्रियर्स पुलिस स्टाफ,स्वास्थ्य स्टाफ का जोरदार स्वागत फूल बरसा कर किया गया।
कोरोना वारियर्स के स्वागत में मोहमद्दीन खान,सैफ़ुद्दीन खान,रज्जाक खान,आशीष तिवारी(उपसरपंच),नुरुल्लाह खान,आमिर खान,पवन अजगले,जावेद खान,नसरू खान,सम्मू खान आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ