युवा कांग्रेस जिला जांजगीर चाम्पा महासचिव सन्नी दुबे के जन्मदिन पर बिर्रा स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों को बाँटा गया फल


प्रसार छत्तीसगढ़/साकेत जांगड़े

बिर्रा/जिला जांजगीर चाम्पा के युवा कांग्रेस के जिला महासचिव माननीय श्री सन्नी दुबे जी के जन्मदिन की अवसर पर उन्होंने बिर्रा स्वास्थ्य केन्द्र में केला सेव फल वितरण किया गया ! और श्री दुबे जी ने कोरोना जैसे महामारी को बचने के लिए आप लोग सोशल डिस्टेंस की पालन करे मास्क , सेनेटाइजर का उपयोग करे कहकर व्यक्तियो को बताया गया ।उसी बीच उपस्थित छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शशिकांत कश्यप , बिर्रा नगर कांग्रेस अध्यक्ष देवचंद्र यादव , ब्लॉक मीडिया प्रभारी जितेंद्र तिवारी , युवा नेता विधानसभा जैजैपुर साकेत जांगड़े , युवा नेता रोहित सिंह बघेल , यूथ कांग्रेस संयोजक खगेश्वर डड़सेना , तुलेश पटेल , अमन यादव , आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ