प्रसार छत्तीसगढ़/साकेत जांगड़े(जांजगीर चंपा)
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दादूराम सोनवानी के नेतृत्व व जिला कांग्रेस संयुक्त महामंत्री मधुसूदन साहू के कुशल मार्गदर्शन में एवं पूर्व काँग्रेस जिला पंचायत सदस्य हसौद प्रत्याशी तोशिबा लायन की विशेष उपस्थिति में समस्त ब्लॉक काँग्रेस कमेटी हसौद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उनके तस्वीर में माल्यार्पण कर व अगरबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन धारण किया।
ग्राम पंचायत धमनी में सरपँच प्रतिनिधि खेमराज खटर्जी के विशेष आयोजन में कार्यक्रम समाप्त करने के पश्चात ग्राम पंचायत छपोरा में भी सहादत दिवस को वहाँ के सरपंच,पंच व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित ब्लॉक द्वय उपाध्यक्ष शिव साहू,द्वय उपाध्यक्ष कीरित कश्यप,द्वय उपाध्यक्ष देव चन्द्रा,सरपँच मल्दा-हरिशंकर वैभव,सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष छोटुदास महंत,जैजैपुर NSUI उपाध्यक्ष दिनेश मधुकर,छपोरा सरपँच गोपाल सिदार,उपसरपंच देव साहू,छपोरा सोसायटी अध्यक्ष लकेश्वर साहू,मालखरौदा सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष कीर्तनबाई चन्द्रा,वरिष्ठ कांग्रेसी इस्माईल खान,लखन चन्द्रा,आचार्य लच्छन कुमार,फुलेश्वर चन्द्रा,दिलसाय लहरे,पुरन किशोर,चंद्रशेखर सिदार,जयसिंह साहू,नरेश नारंग,सूरज बंजारे,कन्हैया चन्द्रा,मेहुल बंजारे,रामजी साहू,किशन चन्द्रा,ब्रिज यादव सहित क्षेत्र के कांग्रेसी नेता व आम जन प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।।
0 टिप्पणियाँ