उपमुख्यमंत्री अरुण साव के जन्मदिन पर जन-जन ने दी शुभकामनाएं, छत्तीसगढ़ प्रसार ने भी किया हार्दिक अभिनंदन

मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि अरुण साव का जन्मदिन आज पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही उनके समर्थक, कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, सामाजिक संगठन, पंचायत प्रतिनिधि एवं आम नागरिक उन्हें बधाई संदेश देने पहुंचे। पूरे प्रदेश में विशेष रूप से युवाओं और ग्रामीण क्षेत्रों में शुभकामनाओं का उत्साह देखने को मिला। 
अरुण साव ने अपने सरल स्वभाव, विकास के प्रति प्रतिबद्धता और जनहित के कार्यों से हमेशा लोगों के दिलों में अलग स्थान बनाया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण पर उनके द्वारा की गई पहल, आज प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं। छत्तीसगढ़ प्रसार परिवार की ओर से उपमुख्यमंत्री अरुण साव जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए यह कामना की गई है कि वे इसी प्रकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहें। छत्तीसगढ़ प्रसार ने कहा, आपके नेतृत्व, सोच और संवेदनशील कार्यशैली से प्रदेश नई दिशा पा रहा है। आपका नया वर्ष ऊर्जा, सफलता और जनसेवा के नए संकल्पों से भरा रहे। प्रदेशभर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में केक काटकर, दीप जलाकर और सामाजिक सेवा गतिविधियों के जरिए लोगों ने उनके जन्मदिन को विशेष रूप से मनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ