मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । सतनामी समाज में पिछले दिनों से चल रहे आक्रोश का असर अब पूरे छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है। रायगढ़ निवासी विजय राजपूत (सिंधी), जिसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में बाबा गुरु घासीदास के प्रति अभद्र शब्दों का प्रयोग किया था, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे सतनामी समाज सहित अन्य समाजों में भी भारी रोष व्याप्त हो गया। मामला सिर्फ रायगढ़ या मुंगेली तक सीमित नहीं रहा — बल्कि सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रायपुर से भी इस पर शिकायत दर्ज कराई गई है।
दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत की ओर से पुलिस अधीक्षक रायपुर को लिखित आवेदन देकर विजय राजपूत के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। आवेदन में महासचिव बलराम पी. आहुजा एवं प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी ने उल्लेख किया कि विजय राजपूत शराब के नशे में पूज्य गुरु बाबा घासीदास जी को अपशब्द कह रहा है, जो अत्यंत आपत्तिजनक और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य है। उन्होंने ऐसे व्यक्ति को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर दंड देने की मांग की है। वहीं, मुंगेली जिले में सतनामी समाज द्वारा थाना सिटी कोतवाली में आवेदन देकर FIR की मांग की गई थी। समाज ने चेतावनी दी थी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती तो वे आंदोलन करेंगे। जनदबाव और समाज के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने विजय राजपूत को गिरफ्तार कर कान पकड़कर सार्वजनिक माफी मंगवाई और जुलूस निकाल कर शहर में घुमाया। समाज ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम बाबा गुरु घासीदास के प्रति आस्था रखने वाले लाखों अनुयायियों की भावनाओं का सम्मान है।
वहीं सूत्रों से जानकारी मिली आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और उसके द्वारा किए गए अभद्र वीडियो के स्रोत और प्रसार की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ