मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । अत्यंत हर्ष के साथ छत्तीसगढ़ प्रसार को खबर लगाने सूचित किया गया है कि बाबा गुरु घासीदास के पावन पर्व के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 दिसम्बर सतनाम शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसी संदर्भ में आयोजन की रूपरेखा तय करने एवं सामाजिक विषयों पर चर्चा–परिचर्चा के लिए अखिल भारतीय सतनाम सेना, जिला मुंगेली की एक आवश्यक जिलास्तरीय बैठक आयोजित रखी गई है। यह बैठक दिनांक 06 नवंबर 2025, दिन गुरुवार, समय दोपहर 12:00 बजे रेस्टहाउस दाऊपारा, मुंगेली में रखी गई है। बैठक में समाज के आदेशक निर्देशक राजागुरु धर्मगुरु गुरुबाल दास साहेब, गुरुगद्दीनशील भंडारपूरी धाम एवं गिरौधपुरी धाम, तथा गिरौधपुरीधाम मेला समिति के अध्यक्ष के सानिध्य एवं मार्गदर्शन उपस्थिति में आगामी शोभायात्रा की संपूर्ण तैयारियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
इस अवसर पर अखिल भारतीय सतनाम सेना के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण, जिला महंत, महंतगण, समाज के वरिष्ठ, बुद्धिजीवी, अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार, छड़ीदार, भंडारी, सियान, जनप्रतिनिधि, युवा वर्ग एवं मुंगेली के समस्त सतनामी समाजजन को आमंत्रित किया गया है। बैठक का उद्देश्य समाज के संगठन, एकता और आगामी शोभायात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु सामूहिक निर्णय लेना है। समाज में जागरूकता, अनुशासन और सतनाम धर्म की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। यह जानकारी अखिल भारतीय सतनाम सेना, जिला मुंगेली के जिलाध्यक्ष प्रमोद सतनामी दी है।
0 टिप्पणियाँ