मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । 01 दिसंबर 2025, सोमवार को जिला मुंगेली पूरे प्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र बनने जा रहा है। सतनाम धर्म के पावन गुरू ज्ञान प्रकाश पर्व पर इस वर्ष प्रदेश स्तरीय भव्य सतनाम संदेश शोभायात्रा का शुभारंभ यहीं मुंगेली से किया जाएगा। सतनाम धर्म के प्रवर्तक परमपूज्य गुरू घासीदास बाबा की श्रद्धामयी वंदना और सतगुरुओं के प्रकाशमान संदेश के साथ शुरू होने वाला यह आयोजन समाज, संस्कृति, श्रद्धा और एकता की शक्ति का दिव्य प्रतीक होगा। पूरा मुंगेली शहर सतनाम के जयघोष, पंथी नृत्य, झांकियों और गुरुवाणी से गूंज उठेगा।
इस आयोजन का केंद्र रहेगा मंडी प्रांगण, जिला मुंगेली, उससे पहले जुटेंगे सतनाम भवन मुंगेली में जहाँ सुबह 11 बजे राजागुरू, धर्मगुरू गुरू बालदास साहेब द्वारा सतनाम ज्योति स्थापना की जाएगी। ज्योति स्थापना के बाद DJ, पंथी मंडलियों, घुमाल दल, झांकी, पारंपरिक बैरागी दल, मंजीरा–नगाड़ा वादन और गुरूघासीदास बाबा के संदेश को दर्शाती झांकियों के साथ शोभायात्रा आरंभ होगी। गुरू बालदास साहेब पारंपरिक घोड़ा बग्गी में सवार होकर नगरवासियों को पवित्र आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
इस कार्यक्रम में सतनाम धर्म की सभी प्रमुख गद्दियों का एक साथ आगमन होने जा रहा है—धर्मगुरू गुरू बालदास साहेब, धर्मगुरू गुरू ढालदास बाबा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय सतनाम सेना), सततारणहार गुरू सोमेश बाबा (संस्थापक सतनाम आध्यात्मिक शक्ति परिवार), युवराजगुरू गुरू खुशवंत साहेब (मंत्री कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार), युवराजगुरू गुरू सौरभ साहेब (सभापति जिला पंचायत रायपुर, प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ)। इनके अलावा प्रदेशभर के सम्माननीय संतजन, महात्मा, भंडारीधाम, छत्तीसगढ़ सहित पूरे प्रदेश, गिरौदपुरीधाम और भंडारपुरीधाम से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होंगे।
शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों सतनाम भवन, गुरुघासीदास चौक, पुराना बस स्टैंड, बालानी चौक, पड़ाव चौक, हेमू कल्याणी चौक और कृषि उपज मंडी से होकर गुजरेगी। नगर के सभी प्रमुख चौक–चौराहों पर स्वागत मंच, पुष्प वर्षा, पारंपरिक कलश सज्जा, सतनामी ध्वज और सांस्कृतिक टीमों द्वारा सड़क किनारे प्रस्तुतियाँ पूरे कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाएंगी। हजारों की संख्या में समाजजन एवं आमजन इस शोभायात्रा को देखने जुटेंगे।
दोपहर 3 बजे धर्ममंच पर धर्मगुरुओं का भव्य स्वागत किया जाएगा और उसके बाद सतनाम मत की मूल शिक्षाओं पर आधारित गुरुवाणी का आयोजन होगा, जिसमें सत्य, समानता, मानवता, भाईचारे और सामाजिक जागरण का संदेश दिया जाएगा। यह गुरुवाणी सतनामी समाज के साथ-साथ अन्य सभी समुदायों को एकता और मानव मूल्यों की ओर प्रेरित करेगी। शाम 5 बजे अखिल भारतीय सतनाम सेना द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में टॉपर और मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जो सतनामी समाज के शिक्षा–उन्नयन के संकल्प को और मजबूत करेगा।
इसके साथ ही प्रदेशभर से आई पंथी पार्टियाँ—भटगांव 1 व 2, मुढ़िया 1 व 2, हथनीकला, नूनिया कछार, बरदुली देवरी, मर्राकोना, केवटा डबरी, गंधरवाडीह, लाटा, भिलाई और बलोदी—अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगी। सांगीतिक मंच पर प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार श्याम कुटेलिहा, अमित कमल कोसले, शशि सतनामी, राजेंद्र रंगीला और जे. डी. बादल अपनी प्रस्तुति से आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे।
धर्मगुरुओं और सतनाम धर्म महासभा द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 1 दिसंबर से 17 दिसंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में सतनाम शोभायात्राएँ निकाली जाएंगी। 18 दिसंबर को सेतखाम में पालो चढ़ाने का अनिवार्य आयोजन होगा। इसी प्रकार 19 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रदेशभर में जयंती उत्सव, सत्संग, गुरुवाणी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और समाजिक जागरण के आयोजन किए जाएंगे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में अखिल भारतीय सतनाम सेना, जिला मुंगेली, राजागुरू बालकदास अखाड़ा (नेतृत्व: नरेंद्र सतनामी), अरुण सतनामी, विक्की सतनामी, संत सतनामी, देवराज सतनामी, नरेश सतनामी (कवर्धा) एवं समस्त सतनामी समाज, महिला मंडल, युवा प्रकोष्ठ सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक जुटे हुए हैं। यह आयोजन केवल एक धार्मिक समारोह नहीं, बल्कि सत्य, समानता, मानवता, नशामुक्ति, शिक्षा, सामाजिक न्याय और सतनाम के आदर्शों को जन–जन तक ले जाने का भव्य संदेश है। समस्त मानव समाज एवं सतनामी समाज से विनम्र निवेदन है कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होकर संतगुरुओं के दिव्य दर्शन और आशीर्वाद का लाभ प्राप्त करें।
0 टिप्पणियाँ