मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । ग्वालियर निवासी अनिल मिश्रा द्वारा संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की घटना के विरोध में मुंगेली जिले के एससी-एसटी समाज में गहरा आक्रोश है। समाज के लोगों ने बुधवार को कलेक्टर द्वारा अधिकृत तहसीलदार, को ज्ञापन सौंपते हुए, अनिल मिश्रा के खिलाफ एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्वालियर के अनिल मिश्रा ने सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों के माध्यम से बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर का अपमान किया है तथा आरक्षण समाप्त करने जैसी भड़काऊ बातें कहकर समाज में जातीय विभाजन फैलाने का प्रयास किया है, और सुप्रीम कोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश पर भी जातिगत दुर्भावना रखते हुए जूता फेंकने जैसी निंदनीय हरकत की गई है, जो भारतीय लोकतंत्र और न्याय व्यवस्था का सीधा अपमान है। समाजजनों का कहना है कि ऐसी जातिवादी, मनुवादी और कुंठित मानसिकता रखने वाले व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति संविधान और उसके निर्माताओं का अपमान करने की हिम्मत न करे। इस अवसर पर नोबिल नवरंग, कुलदीप जांगड़े, सहित समाज के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ