मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक ओर शासन–प्रशासन आम जनता के बेहतर स्वास्थ्य की बात करता है, वहीं दूसरी ओर मुंगेली और आसपास के ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों और झोलाछाप डॉक्टरों का नेटवर्क तेजी से फैलता जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कई जगहों पर बिना किसी मान्यता या चिकित्सकीय योग्यता के व्यक्ति इलाज के नाम पर खुलेआम मरीजों का उपचार कर रहे हैं। ये झोलाछाप डॉक्टर मामूली बुखार से लेकर गंभीर बीमारियों तक के इलाज का दावा करते हैं, और इंजेक्शन, ड्रिप, यहाँ तक कि डिलीवरी तक करने से नहीं हिचकिचाते। जानकारों के मुताबिक, ऐसे झोलाछाप डॉक्टर न केवल नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं बल्कि लोगों की जान से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। गलत दवा और गलत इलाज से कई गंभीर हादसे सामने आ चुके हैं, जिन्हें अक्सर दबा दिया जाता है। अगर अब भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह लापरवाही आने वाले दिनों में बड़ी जनस्वास्थ्य आपदा का कारण बन सकती है। यह रिपोर्ट जनता के स्वास्थ्य सुरक्षा के हित में जागरूकता हेतु प्रकाशित की गई है। प्रशासन से अपेक्षा है कि इस विषय पर आवश्यक जांच और कार्रवाई करे।
0 टिप्पणियाँ