सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर हुए जूते फेंकने की घटना पर उमंग सिंघार का तीखा बयान, कहा यह देश के संविधान पर प्रहार है, कांग्रेस हर अलोकतांत्रिक ताकत के खिलाफ खड़ी है

मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । मुंगेली कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान केन्द्रीय पर्यवेक्षक एवं मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति बी.आर. गवई पर हुए जूते फेंके जाने की घटना को लेकर एक पत्रकार ने सवाल किया तो उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उमंग सिंघार ने कहा कि आपने देखा, पूरी कांग्रेस पार्टी ने उसका विरोध किया। और जब वह बात हुई, तो उस पर भी हमने प्रतिक्रिया दी। लेकिन बार-बार ऐसा क्यों हो रहा है? मैंने आपसे यही कहा है कि सरकार भारतीय जनता पार्टी की सामाजिक रूप से आपस में टकराव की राजनीति तो नहीं, वोट की राजनीति तो नहीं कर रही? ये मैंने आपके सवाल का जवाब कहा। और मैं समझता हूं कि अगर इस प्रकार की घटना सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर हो रही है, तो यह देश के संविधान के अंदर हमारे लिए शर्म की बात है कि ऐसी घटनाएं हो रही हैं। और जो लोग यह सब करा रहे हैं, या कराना चाहते हैं, हम उनके खिलाफ काम नहीं कर पा रहे। लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा इस प्रकार की अलोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर प्रहार करने वालों के खिलाफ खड़ी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ