मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । प्रत्येक दुर्गा समिति को माँ कस्तूरी सोनी की स्मृति में प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। नगर के विभिन्न स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं की भव्य रूप से स्थापना किया गया था जिनका विसर्जन आगर स्पोर्ट्स क्लब मुंगेली द्वारा 15 वर्ष पूर्व से प्रशासन के सहयोग से बनाए गए नियमों के अनुरूप एक साथ किया गया। सर्व प्रथम सभी दुर्गा प्रतिमाएं कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुँची जिन्हें प्रशासन द्वारा क्रम प्रदान किया गया। इसके पश्चात एक के बाद एक सभी समितियों की दुर्गा प्रतिमाएं व उनके साथ झांकिया,ढोल बाजे के साथ निकली जिनका महाराणा प्रताप चौक पड़ाव में स्वागत किया गया,इसके बाद,माँ परमेश्वरी चौक,स्व निरंजन प्रसाद केशरवानी बाल उद्यान तथा परशुरामजी चौक पुराना बस स्टैंड में आगर स्पोर्ट्स क्लब के साथ ही अन्य समितियों के द्वारा स्वागत,पूजा अर्चना व पुष्प वर्षा कर किया गया। दुर्गा समितियों के द्वारा मंच के सामने ढोल ताशे व विभिन्न झांकियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। जिनमें भगवान शिव की बारात का दृश्य,भूत व गणों तथा माँ काली के द्वारा जीवंत प्रदर्शन,नंदी के ऊपर सवार दुर्गा जी की जीवंत झांकी के साथ ही एक समिति ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने से संदर्भित झांकी का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रत्येक समितियों को आगर स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से माँ कस्तूरी सोनी की स्मृति में उनके पुत्र अनिल सोनी के सौजन्य से प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों ने अपने उद्बोधन में आगर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा प्रारंभ किए गए एक साथ सभी दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन की परंपरा को सराहा और कहा कि आगर स्पोर्ट्स क्लब के एक मंच से शुरू हुआ विसर्जन झांकियों के स्वागत आदि का कार्य अब बढ़कर लगभग 10 समूह संस्थाओं के रूप में किया जा रहा है। कार्यक्रम में आगर स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष किशोरी लाल केशरवानी,संरक्षक गण एवं पदाधिकारी गण,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष त्रय अनिल सोनी,शैलेश पाठक,हेमेंद्र गोस्वामी,आशीष मिश्रा,स्वतंत्र मिश्रा,सुनील पाठक,योगेश शर्मा,संजय यादव,प्रवीण वैष्णव,अरविंद वैष्णव,कोटू दादवानी,मिट्ठू लाल यादव,योगेश सोनी,अनूप जैन,दिलीप सोनी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ