मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । लोरमी जनपद पंचायत क्षेत्र से ग्राम बिजराकापा खुर्द के वार्ड क्रमांक 02 में लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। कृष्णा के घर के पास लगातार जमा हो रहे गंदे पानी ने लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यहां घरेलू उपयोग का पानी, शौचालय का गंदा पानी और गौशाला से बहने वाला पानी बिना किसी निकासी व्यवस्था के सड़क पर फैल रहा है, जिससे दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या की शिकायत वे कलेक्टर जनदर्शन, सुशासन तिहार सहित कई मंचों पर लिखित आवेदन के माध्यम से कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि लगातार जलभराव के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है और संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंडरा रहा है। इस विषय में जब सरपंच से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि, पूर्व में वहां मुरूम डलवाया गया था, लेकिन कीचड़ बढ़ने के कारण स्थानीय लोगों ने मुरूम हटवा दिया। फिलहाल पक्की नाली की व्यवस्था नहीं है, इसलिए हम अस्थायी रूप से पानी की निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं। नाली निर्माण की स्वीकृति मांगी गई है, स्वीकृति मिलते ही पक्की नाली का निर्माण कराया जाएगा। स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि ग्राम में स्थायी नाली निर्माण कर जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि लोगों को बरसात और गर्मी दोनों मौसमों में राहत मिल सके।
0 टिप्पणियाँ