मुंगेली में सट्टे का साम्राज्य-कानून बेखबर, खाईवाल बेखौफ! जिले में सट्टा-जुआ के अवैध कारोबार का आरोप, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, कार्रवाई की मांग

मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । जिले में सट्टा-जुआ के अवैध कारोबार को लेकर एक गंभीर शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक मुंगेली के समक्ष दर्ज कराई गई है। ग्राम सिपाही निवासी पंडित जगकुमार शर्मा उर्फ शास्त्री महाराज ने आवेदन देकर जिले में बीते पांच वर्षों से चल रहे सट्टा कारोबार पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। आवेदक ने अपने ज्ञापन में नामजद  बताया कि जिले के प्रभावशाली द्वारा लगातार सट्टा और जुआ का नेटवर्क चलाया जा रहा है, जिससे ग्रामीण और युवा वर्ग आर्थिक व सामाजिक रूप से बर्बाद हो रहे हैं। इस अवैध धंधे से करोड़ों रुपये की संपत्ति, जमीन, वाहन, सोना-चांदी और अन्य कीमती सामान—खरीदे जाने की भी आशंका जताई गई है। आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस मामले की शिकायत कई बार पुलिस विभाग को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई का परिणाम सामने नहीं आया है। शास्त्री महाराज ने जिला पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की गहन जांच कर सट्टा-जुआ से अर्जित अवैध संपत्ति को जब्त किया जाए तथा संबंधित लोगों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए। आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस महानिरीक्षक (IG) को भी प्रेषित की गई है।
दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को दिए गए इस ज्ञापन के बाद अब स्थानीय प्रशासन पर निगाहें टिकी हैं कि क्या जिले में फैल रहे इस अवैध सट्टा-जुआ नेटवर्क पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ