मुंगेली में राष्ट्रीय स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान का भव्य दीपावली मिलन समारोह, छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से जुटे स्वजातीजन, आनंद सोनी बने जिला अध्यक्ष

मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । छत्तीसगढ़ की धरती पर पहली बार राष्ट्रीय स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान का भव्य दीपावली मिलन समारोह मुंगेली नगर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह ऐतिहासिक आयोजन प्रदेश में संस्थान का प्रथम प्रांतीय सम्मेलन रहा, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों — कवर्धा, रायपुर, महासमुंद, बिलासपुर सहित पड़ोसी राज्य उड़ीसा के संबलपुर से भी बड़ी संख्या में स्वजातीयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। पूरे पंडाल में एकता में शक्ति है का संदेश गूंजता रहा। समारोह में स्वर्णकार समाज के गौरवशाली इतिहास, सामाजिक एकता और संगठन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनिल सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सोनी ने की तथा संचालन प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार सोनी ने किया। कवर्धा से पधारे नगर अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सोनी, गोपाल सोनी, बलदाऊ सोनी, मनीष सोनी ने भी समाज की एकता और युवाओं की भूमिका पर अपने विचार रखे।
महासमुंद महिला शाखा प्रदेश अध्यक्ष सुषमा सोनी और उड़ीसा (संबलपुर) से आईं उषा रानी सोनी ने भी महिला सशक्तिकरण और समाज सेवा के महत्व पर प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। मुंगेली नगर के समाजसेवियों जगत राम सोनी, रमेश कुमार सोनी, राजकुमार सोनी, विकास सोनी, राजशेखर सोनी, ललित सोनी, रत्ना सोनी, अनुपमा सोनी, रामकुमार सोनी कवर्धा वाले सहित नगर के अनेक स्वजाती की गरिमामय उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार सोनी एवं प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार सोनी की अनुशंसा पर आनंद सोनी को राष्ट्रीय स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान, जिला मुंगेली का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

   नव-नियुक्त जिला अध्यक्ष आनंद सोनी ने कहा 
यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, पूरे मुंगेली जिले के स्वर्णकार समाज का है। मैं समाज की एकता, शिक्षा और संगठन के विस्तार के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।
इस मौके पर निर्मल सोनी, निशा सोनी, सुमित सोनी, नरेश सोनी, सरस्वती सोनी, शत्रुघ्न सोनी, सत्यम सोनी, प्रभा सोनी, सुनील सोनी (जमहा वाले) समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम का समापन दीपावली के शुभ अवसर पर भाईचारे और सामाजिक समरसता के संकल्प के साथ किया गया। उपस्थित सभी अतिथियों ने यह विश्वास व्यक्त किया कि राष्ट्रीय स्वर्णकार भारती सेवा संस्थान आने वाले समय में समाज के आर्थिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक उत्थान में मील का पत्थर साबित होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ