मुंगेली में अखिल भारतीय सतनाम सेना ने की स्वागत, दुर्गा प्रतिमाओं का भव्य विसर्जन, पुष्पवर्षा और झांकियों से गूंजा नगर

मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । नगर में नवरात्रि के समापन अवसर पर दुर्गा प्रतिमाओं एवं झांकियों का विसर्जन अखिल भारतीय सतनाम सेना के द्वारा स्वागत स्टेज लगाया गया जिसमें मां दुर्गा झांकी विसर्जन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अखिल भारतीय सतनाम सेना मुंगेली द्वारा नगर की सभी दुर्गा समितियों का स्वागत नारियल, फल और फूल-मालाओं से किया गया। नगर के विभिन्न मोहल्लों और चौकों में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन आगर स्पोर्ट्स क्लब मुंगेली द्वारा पिछले 15 वर्षों निर्धारित नियमों के अनुरूप सामूहिक रूप से किया जा रहा है। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी सभी प्रतिमाएं सर्वप्रथम कृषि उपज मंडी प्रांगण में एकत्रित हुईं। 
इसके पश्चात सभी समितियों की दुर्गा प्रतिमाएं व झांकियां ढोल-ताशों और भक्ति संगीत के साथ नगर भ्रमण पर निकलीं। महाराणा प्रताप चौक, माँ परमेश्वरी चौक, स्व. निरंजन प्रसाद केशरवानी बाल उद्यान तथा परशुरामजी चौक (पुराना बस स्टैंड) आगे बढ़ने पर अखिल भारतीय सतनाम सेना, आगर स्पोर्ट्स क्लब एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा, आरती और पूजन के साथ माँ दुर्गा का स्वागत किया गया। इस अवसर पर दुर्गा समितियों ने मंच के सामने ढोल-ताशों की लय पर भव्य प्रदर्शन किया। आकर्षक झांकियों में भगवान शिव की बारात, भूत-गणों का प्रदर्शन, माँ काली की जीवंत झांकी, तथा नंदी पर आरूढ़ माँ दुर्गा का दृश्य दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। अखिल भारतीय सतनाम सेना के पदाधिकारियों ने सभी दुर्गा प्रतिमाओं की पूजा-अर्चना कर नारियल, फल और फूल अर्पित किए तथा माता रानी से नगरवासियों की सुख-समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना की। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिकों और बड़ी संख्या में श्रद्धालु नागरिकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने एकता, सद्भाव और आस्था से परिपूर्ण इस आयोजन की सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ