मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । अखिल भारतीय सतनाम सेना के जिलाध्यक्ष प्रमोद सतनामी ने विजयादशमी पर्व के अवसर पर जिलेवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का यह पर्व हमें जीवन में सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। प्रमोद सतनामी ने आगे कहा कि समाज में आपसी भाईचारा, सद्भाव और एकता बनाए रखना ही दशहरे का असली संदेश है। उन्होंने जिले के समस्त नागरिकों से आग्रह किया कि इस पर्व को शांति, प्रेम और सामाजिक सौहार्द के साथ मनाएँ तथा नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच के साथ समाज व राष्ट्र के उत्थान में योगदान दें। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश वासियों के सुख-समृद्धि की मंगलकामना भी व्यक्त की।
0 टिप्पणियाँ