फंदवानी में 32 बालिकाओं को मिली साइकिल, निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत हुआ वितरण समारोह, मुख्य अतिथि तरुण पाटले हुए शामिल

मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । शिक्षा को प्रोत्साहन देने और ग्रामीण अंचल की बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा संचालित निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत गुरुवार को शासकीय हाई स्कूल फंदवानी में साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 32 पात्र बालिकाओं को साइकिलें प्रदान की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सदस्य तरुण पाटले एवं जनपद सदस्य ताराचंद टंडन रहे। वहीं ग्राम सरपंच फूलचंद लहरे, SMDC अध्यक्ष पवन कुमार साहू, विद्यालय के प्राचार्य खेलावन दास महिलागें, CAC, सभी शिक्षक-व्याख्याता एवं पालकगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि तरुण पाटले ने अपने संबोधन में कहा कि-
सरकार की यह योजना ग्रामीण अंचलों की बालिकाओं के लिए एक वरदान है। इससे बेटियाँ शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ी रहेंगी, समय पर विद्यालय पहुँच पाएँगी और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगी । उन्होंने छात्राओं से कहा कि साइकिल को केवल साधन नहीं, बल्कि शिक्षा की राह में साथी समझें और मेहनत कर अपने सपनों को साकार करें।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया गया। समारोह के अंत में प्राचार्य खेलावन दास महिलागें ने उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों और पालकों का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। बालिकाओं ने साइकिल पाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और सरकार के प्रति आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ