मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । आज ग्राम पंचायत रामगढ़ में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मत्स्य पालन विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मत्स्य पालन समिति के अध्यक्ष का चयन,सहित अन्य पर चर्चा करना था। बैठक में सर्वसम्मति से ग्राम के पंच शेखसकुर पठान, जिन्हें स्थानीय लोग काकू पठान के नाम से जानते हैं, को मत्स्य पालन समिति, ग्राम पंचायत रामगढ़ का अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। उनकी नियुक्ति पर उपस्थित ग्रामीणजनों और जनप्रतिनिधियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और आशा जताई कि उनके नेतृत्व में ग्राम रामगढ़ में मत्स्य पालन क्षेत्र को नई दिशा और गति मिलेगी। शेखसकुर पठान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस दायित्व को ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे, साथ ही मछुआ समुदाय के हितों के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। बैठक में सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद यादव , सचिव उपसरपंच हरि साहू सचिव रामकुमार साहू रोजगार सहायक सुरेश साहू पंच महेश यादव ढोलू सोनकर रवि साहू शुभम बांधडे प्रकाश साहू सुरेश बेलदार महिला पंच, पंचगण, और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ