रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रसार । लोक कला, साहित्य, संस्कृति और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित करने के लिए इस वर्ष राष्ट्रीय सम्मान समारोह का भव्य आयोजन राजधानी रायपुर में होने जा रहा है। यह कार्यक्रम शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ (संबद्ध - धरोहर हमारे गौरव) के तत्वावधान में 1 सितंबर 2025, दिन सोमवार को आयोजित होगा। आयोजन स्थल स्थानीय वृंदावन सभाकक्ष, सिविल लाइन, रायपुर निर्धारित किया गया है। इस गरिमामय समारोह के मुख्य अतिथि होंगे बस्तर महाराजा महोदय श्री कमलचंद्र भंजदेव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष मा. डॉ. रमन सिंह शिरकत करेंगे।
लोककला, साहित्य और जनसेवा को मिलेगा राष्ट्रीय मंच
इस समारोह में एक वैचारिक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है, जिसमें लोक कला और साहित्य की प्रासंगिकता, संरक्षण और भविष्य पर विचार विमर्श किया जाएगा। यह आयोजन न केवल सम्मान का मंच है, बल्कि जनचेतना और सांस्कृतिक समरसता को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण पहल भी है।
शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ. मन्नूलाल चेलक ने जानकारी दी कि
प्रतिवर्ष देशभर से कलाकार, साहित्यकार, चिकित्सक, समाजसेवी, खिलाड़ी, कृषक, शिक्षाविद, मातृशक्ति और पत्रकारिता से जुड़े लोगों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयनित कर सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष भी 100 से अधिक चयनित विभूतियों को सम्मानित करने की योजना है।
रायपुर बनेगा प्रतिभाओं के सम्मान का केंद्र
यह आयोजन उन सभी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा, जो अपने-अपने क्षेत्र में सतत रूप से कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है, जिससे छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सांस्कृतिक मिलन स्थल के रूप में उभरेगा। यह समारोह एक ओर जहां छत्तीसगढ़ की संस्कृति और साहित्यिक विरासत को राष्ट्रीय पटल पर उभारने का काम करेगा, वहीं दूसरी ओर जनसेवा, नारीशक्ति और पत्रकारिता जैसे विविध क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को एक मंच पर लाकर सामाजिक समरसता को बल देगा।
0 टिप्पणियाँ