बिल्हा विधायक ने बदरा बी में हितग्राहियों को किया लाभान्वित
मुंगेली छत्तीसगढ प्रसार 13 मई 2025//
राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन तिहार के अंतर्गत पथरिया विकासखण्ड के ग्राम बदरा बी एवं लोरमी विकासखण्ड के ग्राम खपरीकला में समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया और योजनाओं की जानकारी देकर अनेक हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
ग्राम बदरा बी में आयोजित समाधान शिविर में बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्रियों का वितरण कर लाभान्वित किया और आवेदकों से संवाद कर उनके आवेदन की स्थिति की जानकारी ली। श्री कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप प्रदेश में सुशासन सुनिश्चित करने हेतु ये शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहते हैं। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में उपस्थित होकर समस्याओं के समाधान का लाभ उठाने की अपील की।
इस शिविर में कुल 424 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रतीकात्मक चाबी, शौचालय, पशु शेड, पेंशन की स्वीकृति, नवीन जॉब कार्ड, राशन कार्ड, शिक्षा विभाग द्वारा श्रवण यंत्र, लो विजन किट, ब्रेल लिपि किट, एम.आर. किट, व्हील चेयर, आइस बॉक्स, कृषकों को पावर स्प्रेयर, पीएम किसान योजना के चेक, एनआरएलएम के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों को चेक, लर्निंग लाइसेंस, केसीसी ऋण, श्रम कार्ड, आयुष्मान एवं वय वंदना कार्ड आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत पथरिया अध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा मनीष जांगड़े, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अंबालिका साहू, एसडीएम पथरिया श्री अजय शतरंज, सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इसी तरह लोरमी विकासखण्ड के ग्राम खपरीकला स्थित शासकीय हाईस्कूल मैदान में आयोजित समाधान शिविर में जनपद पंचायत लोरमी अध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह ने विभिन्न हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया।
इस शिविर में –
34 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति आदेश
32 स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को चक्रीय निधि व सामुदायिक निवेश कोष के अंतर्गत चेक
25 हितग्राहियों को स्वच्छ भारत मिशन स्वीकृति आदेश
20 को पेंशन, 22 को जॉब कार्ड, 62 को राशन कार्ड, 5 को आयुष्मान व वय वंदना कार्ड,
5 कृषकों को ऋण पुस्तिका, 20 हितग्राहियों को नोनी सुरक्षा योजना के बॉण्ड पेपर
38 कृषकों को पावर स्प्रे व पीएम किसान सम्मान निधि
5 को फलदार पौधे, 5 दिव्यांग बच्चों को छड़ी, एम.आर. किट, श्रवण यंत्र, खेल सामग्री
1 को आइस बॉक्स, तथा
केसीसी योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों को कुल 13 लाख 86 हजार रुपए का ऋण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ