मुंगेली छतीसगढ़ प्रसार 15 मई 2025// मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप प्रदेशभर में संचालित सुशासन तिहार के अंतर्गत आम जनता की समस्याओं का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुंगेली जिले के ग्राम सेमरसल में आयोजित समाधान शिविर में परिवहन विभाग ने दो युवाओं विमल साहू और विजेन्द्र साहू को मौके पर ही लर्निंग लाइसेंस जारी कर उनकी राह आसान कर दी।
शिविर में उपस्थित दोनों आवेदकों ने बताया कि उन्होंने पहले कभी नहीं सोचा था कि लर्निंग लाइसेंस जैसे दस्तावेज के लिए उन्हें परिवहन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। शिविर में ही पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाने से न केवल उनका समय बचा, बल्कि आवागमन में होने वाला खर्च भी बच गया। उन्होंने इसे शासन की जनहितैषी सोच और प्रशासनिक तत्परता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। विमल और विजेन्द्र ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के प्रति आभार जताया।
0 टिप्पणियाँ