युवा कैरियर निर्माण के लिए समय का सही उपयोग करें - कलेक्टर ग्राम हथनीकला में स्टेडियम समतलीकरण कार्य का हुआ शुभारंभ, युवाओं में दिखा उत्साह


मुंगेली छत्तीसगढ प्रसार 13 मई 2025 // जिला प्रशासन मुंगेली की पहल पर ग्राम हथनीकला में बहुप्रतीक्षित स्टेडियम समतलीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।

कलेक्टर कुन्दन कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्टेडियम का समतलीकरण कार्य ग्राम एवं आसपास के युवाओं को खेलकूद, दौड़ एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भागीदारी का बेहतर अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होगा और साथ ही उनके कैरियर निर्माण में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने गर्व के साथ बताया कि हथनीकला जैसे ग्रामीण क्षेत्र से 100 से अधिक युवा आज सेना सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश सेवा कर रहे हैं।

उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि वे अपने समय का सदुपयोग करें, सकारात्मक सोच रखें, अच्छी संगत अपनाएं और माता-पिता एवं बुजुर्गों का सम्मान करें। साथ ही समाज सेवा में भाग लेने और जरूरतमंदों की मदद करने का संदेश दिया।

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की सक्रिय भागीदारी प्रेरणादायक है। उन्होंने रामायण के श्लोकों के माध्यम से जीवन मूल्यों की प्रेरणा दी और युवाओं से अपील की कि वे स्टेडियम का उपयोग खेल और स्वास्थ्यवर्धक गतिविधियों के लिए करें। साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि इस परिसर को नशा मुक्त रखें और किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों से दूर रहें।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, पथरिया एसडीएम अजय शतरंज, जनपद सदस्य भुवनेश्वरी किशोर यादव, ग्राम सरपंच सुषमा प्रीतम कौशल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में युवा एकता समिति द्वारा सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ