मुंगेली छतीसगढ़ प्रसार 15 मई 2025// मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की जनकल्याणकारी सोच एवं त्वरित समाधान की भावना को मूर्त रूप देने हेतु राज्यभर में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर पंचायत जरहागांव एवं विकासखंड लोरमी के ग्राम सेमरसल में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित जनमन मासिक पत्रिका तथा शासन की योजनाओं से संबंधित जानकारी समाहित ब्रोशर का निःशुल्क वितरण किया गया। इन प्रकाशनों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई।
ग्रामीणों ने की सराहना, बताया उपयोगी
ग्रामीणों ने जनमन पत्रिका एवं ब्रोशर को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे शासन की योजनाओं की जानकारी सुलभ हुई है और वे इनका लाभ उठाने के लिए अधिक सजग हो सकेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि जनसंपर्क विभाग द्वारा वितरित ‘‘मोर दुवार, साय सरकार’’ ब्रोशर में प.दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना, रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना, पंजीयन विभाग की 10 नई क्रांतियां, प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, कृषिक उन्नति योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के संबंध में जानकारी दी गई है। इसी प्रकार जनमन पत्रिका में शासन की विकासोन्मुखी नीतियों, नवाचारों एवं लोकहितकारी कार्यक्रमों का समावेश किया गया है, जो आमजन को जागरूक करने में प्रभावी सिद्ध हो रहा है।
0 टिप्पणियाँ