मुंगेली छत्तीसगढ प्रसार 15 मई 2025// शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर 15 मई को नगर पंचायत जरहागांव कार्यालय भवन और सिद्ध मुनी बाबा मेला मैदान सेमरसल में आयोजित किया जाएगा। जरहागांव अंतर्गत रानीलक्ष्मी बाई वार्ड, गोपाल कृष्ण वार्ड, सुभाषचन्द्र बोस वार्ड, मॉ महामाया वार्ड, अटल बिहारी बाजपेयी वार्ड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, भक्त माता कर्मा वार्ड, पं. सुन्दरलाल शर्मा वार्ड, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड, बजरंग बली वार्ड, गुरू घासीदास वार्ड, डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड, वीर नारायण सिंह वार्ड, शहीद भगत सिंह वार्ड और महात्मा गांधी वार्ड को शामिल किया गया है। इसी तरह सेमरसल अंतर्गत खेकतरा, कुम्हरौली, मोहतराकुर्मी, तेलियापुरान, मसना, हरनाचाका, सेमरसल, देवरहट, औराबांधा, बांधा, बोईरपारा, पीपरखुंटा, गैंजी, हडगॉव और पीपरखुंटी सहित 15 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। समाधान शिविर में लोग अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही नए आवेदन भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ