सतनामी समाज विवाह, युवक युवती परिचय सम्मेलन 25 फरवरी को सतनाम भवन मूँगेली में होंगे आयोजित

मुंगेली / छत्तीसगढ़ प्रसार /                गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने बताया कि  सतनामी समाज के  विवाह योग्य  युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन 25 फरवरी दिन रविवार को  गुरुघासी दास चौक के आगे सतनाम भवन मूँगेली में आयोजित है । संगठन के सनत बंजारे, रोहित डिंडोरे , सिद्ध राम भास्कर ,अमृत बंजारा ,महेंद्र खरे ,मोहर बघेल, भुवन बघेल तथा समाज के चिंतक अनिल प्रबल ,ने सतनामी समाज  के पालकों ,समाज के चिंतक ,छड़ीदार ,भंडारी अधिकारी कर्मचारी ,शिक्षक सहित आम सामाजिक लोगों से अपील की है कि आज दिनाँक 1 फरवरी से पंजीकरण की काम प्रारंभ हो गई , समाज के विजय मारखंडे ,बसंत बंजारे  गनपत घृतलहरे दिनेश घोसले ने सामाजिक विवाह योग्य बच्चों निर्धारित प्रोफार्मा में एक फोटो के साथ पिता ,माता व विवाह योग्य बालकों का हस्ताक्षर सहित न्यूनतम सेवा राशि के साथ अपने नजदीकी लोगों के पास जमा कर  अग्रिम पंजीयन करा सकते है ,अग्रिम पंजीकरण की जानकारी हेतु मो न 7898154376 ,से जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं । उक्त जानकारी कृष्णकुमार नवरंग,प्रांताध्यक्ष,गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छ.ग. ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ