रायपुर/छत्तीसगढ़ प्रसार/राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) 2163 के राष्ट्रीय समन्वयक सूर्यप्रकाश उपाध्याय ने की सूचना का खंडन, आपको बता दे छत्तीसगढ़ प्रसार राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) 2163 राष्ट्रीय समन्वयक सूर्यप्रकाश उपाध्याय द्वारा जारी पत्र (खंडन) का पुष्टि नही करता लेकिन राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) (2163) राष्ट्रीय समन्वयक सूर्यप्रकाश उपाध्याय द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार बताया गया छत्तीसगढ़ प्रदेश संगठन प्रभारी महामंत्रीअमरजीत चावला का पत्र क्रमांक 3267 जिस पत्र में सूचना दिए थे कि AICC मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) यह है,आपको बता दे राष्ट्रीय समन्वयक सूर्यप्रकाश उपाध्याय ने 7 जनवरी को जारी पत्र में बताया अमरजीत चावला जी प्रभारी महामंत्री संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेंटी राजीव भवन , शंकर नगर चौक रायपुर छत्तीसगढ़ आपका पत्रांक 3267 दिनांक 4/1/2023 के संदर्भ में आपको सूचित करना चाहूंगा कि इंटक का विवाद अभी माननीय उच्च न्यायालय दिल्ली में चल रहा है , जहां तक AICC के द्वारा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर एक पत्र सभी संगठनो पार्टी को समर्पित किया गया है जिसके आलोकित और सम्मान में इंटक के सभी संगठन भी यह चाहते है कि समय को देखते हुए एकीकरण जरूरी है , AICC के आदेशानुसार किसी को भी प्रतक्रिया देने को मना किया है , इसके विपरीत आपने असली एवम नकली इंटक का परिभाषित करना माननीय उच्च न्यायालय एवम AICC दोनों की अवमानना है । अतः आपसे अनुरोध करते हैं कि किसी के बहकावे में आकर कोई ऐसी प्रतिक्रिया पत्र के द्वारा जारी न करे जिससे कांग्रेस आलाकमान के एकीकरण के प्रयास विफल हो।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने यह लिखा था
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने अपने पत्र क्रमांक 3267 में AICC मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) की सूचना छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों और अध्यक्षो और मंत्रियों सहित सांसदों को पत्र जारी किए थे जिसमें कहा था अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अधिकृत संगठन राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ( इंटक ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ . जी संजीवा रेड्डी हैं । छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस ( इंटक ) के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में श्री संजय कुमार सिंह तथा युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में श्री जयप्रकाश यादव कार्यरत हैं । किन्तु प्रदेश में कुछ लोगों द्वारा अनाधिकृत रूप से स्वंय को इंटक का पदाधिकारी बताते हुए अपने लेटर हैड में राजीव भवन के नाम का दुरूपयोग कर रहे हैं , जिससे श्रमिक वर्ग दिग्भ्रमित हो रहे है , जिससे पार्टी की छवि धुमिल हो रही है । अतः इंटक के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में श्री संजय कुमार सिंह व यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष के कृपया , आपसे आग्रह है कि , उपरोक्तानुसार उक्त संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों के अलावा अनाधिकृत रूप से इंटक का पदाधिकारी बताते हैं , तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के साथ - साथ आवश्यक कानूनी शिकायत भी दर्ज करावें,
जिसका खंडन राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) 2163 के राष्ट्रीय समन्वयक सूर्यप्रकाश उपाध्याय ने की है।
0 टिप्पणियाँ