कोसीर । कोसीर मुख्यालय के स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा । संस्था के प्रमुख बेदराम रत्नाकर प्राचार्य ने बताया कि इस वर्ष भी हमारे स्कूल का परिणाम सराहनीय है बताते हुए उत्कृष्ट परिणाम देने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी है और सभी विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना किये हैं। रतनाकर ने बताया कि कोसीर संकुल में हमारे सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी अच्छे अंकों में उत्तीर्ण हुए हैं जिसमें कोसीर से कु0 गरिमा सोनी 92.33 प्रतिशत ,रक्सा से कुमारी भूमिका यादव 90 .16 प्रतिशत और सिलादेई से मोहरचन्द साहू 89.16 प्रतिशत लाकर कोसीर गांव का नाम और अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन किये हैं। स्कूल के शिक्षकों और परिवार वालों ने बधाई दी है ।
0 टिप्पणियाँ