श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में सारंगढ विधायक उत्तरी जांगड़े ने की शिरकत

कोसीर।छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने खरवानी छोटे में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल होकर व्यासपीठ से आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की खुशहाली व उन्नति की कामना की एवम कथा रसपान  की इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता पटेल,प्रदेश सेवा दल कांग्रेस महिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू लता आनंद,चिंता पटेल,पार्षद श्रीमती  सरिता गोपाल व साथी मौजूद रहे ।
विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में आज मुझे शामिल होने सौभाग्य प्राप्त हुई जिसके लिए मैं सदैव आप सब की आभारी रहूंगी श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मन को शांति प्राप्त होती है ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए आप सबको बहुत-बहुत बधाई भगवान राधा कृष्ण आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें आयोजन में प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामवासी पहुंचकर कथा रस पान कर रहे है और पूरे गांव में  भक्तिमय माहौल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ