कोसीर । कोसीर मुख्यालय के स्वास्थ्य गॉर्डन के सामने 10 .30 बजे ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। विदित हो कि ज्ञान -विज्ञान परीक्षा कोसीर के सामाजिक संगठन आदर्श नव युवक कल्याण समिति ने आयोजित किया था ।सम्मान समारोह में पहला ,दूसरा और तीसरा स्थान आने वाले विद्यार्थियों को पुरिष्कृत किया गया वही इस सम्मान समारोह में 20 विद्यार्थियों का सम्मान हुआ जिसकी जानकारी सम्बंधित प्रतिभागियों को स्कूल के माध्यम से दी गई है ।सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगडे रही वही विशिष्ट अतिथि में सारंगढ पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे ,सारंगढ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ,उल्खर कोसीर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती सुनीता विष्णु चन्द्रा ,चांटीपाली सरपंच श्रीमती नीतू शिव टण्डन ,सारंगढ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) एस डी एम श्री नन्द कुमार चौबे , विकास खंड शिक्षा अधिकारी ,कोसीर थाना प्रभारी जयमंगल पटेल ,वैदिक विद्या मंदिर प्राचार्य घनश्याम यादव व कार्यक्रम के अध्यक्षता कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे ने की। केकार्यक्रम में आस -पास के और गांव के गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया ।
0 टिप्पणियाँ