कोसीर। दानसरा में मां दुर्गा समिति के तत्वावधान में आयोजित 3 दिवसीय कब्बडी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता सरपंच चंद्र कुमार साहू कैलाश चंद शर्मा उपसरपंच शिव निषाद,भगत मालाकार दिलीप शर्मा किशोर शर्मा अमित शर्मा राजेश निषाद कार्तिक चौहान ओमप्रकाश प्रधान सहनु निषाद सुशील निषाद शैलेंद्र गुप्ता मुरली साहू राजेश सिदार अनिल खड़िया लाल निषाद योगेश गौर निक्की गुप्ता एंपायर दुलार सिदार अरविंद रामभरोस पटेल देव निषाद गौतम सिदार रामप्रसाद राव कार्तिकेश्वर सोनवानी उज्जवल चौहान सरोज खड़िया राजू चौहान फूल कुमार बरेठ लक्ष्मी मेहर संतोष मालाकर मनोज साहू करन राव की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने आयोजन समिति को बधाई दी और खिलाड़ियों को खेल भावना स्व खेलने कहा इस अवसर पर ग्रामवासी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ