भीम आर्मी ने शौर्य दिवस पर निकाली गांव में रैली
0 पूर्व विधायक कुमारी कामदा जोल्हे ने रैली की स्वागत किया
कोसीर। भीम आर्मी एकता मिशन के तत्वाधान में आज भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगडे की अगवाई में भीम आर्मी के दुवारा कोसीर गांव के गलियों में विजय जुलूस निकाली गई ।भीमा कोरेगांव को याद करते हुए आज शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया ।वहीं जुलूस का बसपा पूर्व विधायक कुमारी कामदा जोल्हे ने स्वागत किया ।कोसीर गांव के हृदय स्थल डॉ अम्बेडकर चौक में बाबा साहब भीम राव जी के प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पण कर जयकारे लगाते हुए कोरेगांव की इतिहास पर प्रकाश डाला गया ।वही शौर्य दिवस की रैली में प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगडे ,उपाध्यक्ष दिनेश आजाद ,सन्तोष निराला ,महेंद्र निराला ,महेत्तर अनन्त ,ब्लाक से लक्ष्मी कांत बनज व भीम आर्मी के कार्यकर्ता गन उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ