कोसीर ।कोसीर मुख्यालय के गांव दहिदा निवासी पिता स्वर्गीय चंदा लाल सिदार उम्र 29 वर्ष जम्मू -कश्मीर के राजोरी जिले के सियालसी स्थान पर अपने गांव दहिदा से 03 महीना पहले मिस्त्री का काम करने गया था ।अपने परिवार में अपने पत्नी को फोन से बताया था मैं घर आ रहा हूँ ।महेंद्र 09 दिसम्बर 2021 को रेल से अपने घर को लौट रहा था वह राजोरी से सुबह -सुबह ट्रेन बैठा था और उसे बिलासपुर रेलवे स्टेशन उतरना था इस दौरान उसी रात अपने घर में बताता है कि मेरा समान और रुपये चोरी हो गया है मेरे लिए रुपये भेजो ।उसके बाद से उनसे परिवार का बात महेंद्र से नहीं हो सका ।गीता महेंद्र की बहन ने बताया कि भैया किसी के फोन को मंग कर फोन किये थे जिसका लोकेशन मनकपुर और कटनी के आस पास था ।वही वह बिलासपुर स्टेशन में उतरना था नहीं पहुंचे ।तब गीता महेंद्र की बहन बिलासपुर पहुंचकर 11 दिसम्बर 2021 को बिलासपुर जी आर पी पुलिस में अपने भाई महेंद्र की न उतरने की सारी जानकारी की शिकायत की है ।आखिर महेंद्र बिलासपुर पहुंचे की नहीं या कहाँ गए अभी तक अपने घर को नहीं लौटे है ।परिवार में सभी लोग परेशान है।
0 टिप्पणियाँ