अपहृत 16 वर्षीय बालिका को कोसीर पुलिस ने 03 घण्टे में ढूंढ कर परिवार को सौंपा , अपचारि 17 वर्षीय बालक को सुधार गृह भेजा गया ..

कोसीर । कोसीर मुख्यालय के एक ग्राम की मामला पर रायगढ जिला पुलिस अधिक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में कोसीर थाना प्रभारी उप - निरीक्षक जयमंगल पटेल के दिशा निर्देश और सहायक उप -निरीक्षक शिवनाथ टण्डन की सूझबूझ से नाबालिक 16 वर्षीय अपहृत बालिका को कोसीर पुलिस ने महज 03 घण्टे में ढूंढ कर अपहृत बालिका को उनके परिवार को सौंप दिया गया ।वहीं अपचारि बालक को सुधार गृह भेजा गया ।
क्या है पूरा मामला पुलिस से मिली जानकारी अनुसार विगत दिवस कोसीर मुख्यालय के एक गांव से अन्नू (परिवर्तित नाम )और रमेश (परिवर्तित नाम ) कोसीर पढ़ने आते थे दोनो अलग अलग कक्षाओं में अध्ययन करते थे दोनो में प्रेम था ।09 दिसम्बर को अन्नू और रमेश एक साथ पढ़ने स्कूल आते हैं और छुट्टी होने पर अपने गांव वापस लौट जाते हैं । अन्नू अपने घर न लौटकर अपने सायकल को अपने सहेली के घर छोड़ कर रमेश के साथ कहीं निकल जाती है ।अन्नू समय पर घर नहीं लौट पाती है तब अन्नू के पिता और परिवार के लोग उनके सहेलियों से पता करते हैं तब अन्नू  के बारे में जानकारी होती है तब अन्नू के पिता कोसीर थाने पहुंचकर पूरी जानकारी देते हुए लिखित में शिकायत करते है तब कोसीर पुलिस 6.45 बजे 280/2021 - 363 अपराध दर्ज कर हरकत में आती है और फिर पूरी घटना की टोह लेकर महज 03 घण्टे के अंदर 10 .30 बजे अपहृत बालिका को ढूढ़ कर बरामद कर अन्नू को उनके परिवार को सौंप दिए ।कोसीर पुलिस की इस सूझबूझ और पहल की प्रसंसा हो रही है । वही अन्नू की कथन के पश्चात  अन्य धाराओं के तहत पंजीबद्ध कर अपचारि बालक रमेश को आज बाल सुधार गृह भेज दिया गया ।अपहृत मामले में कोसीर थाना प्रभारी उप -निरीक्षक जयमंगल पटेल ,सहायक निरीक्षक शिवनाथ टण्डन आरक्षक मुनि राम अनंत , महिला आरक्षक पुष्पा नारंग का योगदान सराहनीय रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ