साहू समाज का कार्यक्रम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शादी के लिए मंच से विधायक का लिया नाम तो गूंजे ठहाके, शकुंतला साहू ने कहा आपके आर्शिवाद से ही करूंगी विवाह

साहू समाज एक प्रगतिशील समाज है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के युवक - युवती परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम के आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि साहू समाज एक प्रगतिशील समाज है जो लगातार समाज में सुधार के लिए अपने नए प्रयासों की वजह से जाना जाता है । पुराने समय में मड़ई मेले होते थे। इसमें युवक-युवती एक दूसरे को जानते थे, समझते थे और परिवारों के बीच रिश्ते तय होते थे। अब इसका स्वरूप बदला है। अब युवक युवती परिचय सम्मेलन होते हैं। यह अच्छा प्रयास है इससे खर्च बचता है और समाज में जुड़ाव भी होता है।
की महत्वपूर्ण घोषणाएं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्यक्रम के दौरान घोषणा की। उन्होंने कहा कि महासमुंद समेत पांच जिलों में 20 लाख रुपए के मदद से समाज के लिए सामाजिक को भवनों का निर्माण किया जाएगा। महासमुंद जिले के बार नवापारा, सिरपुर बौद्ध कालीन स्मारकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों में आज भी साहू समाज के लोग तेलघानी का इस्तेमाल करते हैं। इससे तेल निकाला जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तेलघानी बोर्ड बनाने की घोषणा की जो ग्रामीण अंचलों में चली आ रही इस परंपरा को सहेजने और तेल निकालने की प्रोसेसिंग यूनिट मशीनें और रोजगार देने के संबंध में काम करेगा।
0 टिप्पणियाँ