मनखे मनखे एक समान-गनपत जांगड़े

उच्चभिठी में आयोजित संत शिरोमणि गुरू घासीदास जयंती समारोह में पहुंचे गनपत जांगड़े
प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा रायगढ़। ग्राम उच्चभिठ्ठी में आयोजित 5 दिवसीय परम पूज्य गुरू।घासीदास जयंती समारोह के चौथे दिवस जनपद उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, जनपद सदस्य विक्की राजेश रात्रे,सरपंच सोनू चंद यादव,मुड़वाभांठा सरपंच रामसुख जांगड़े,बुधेश्वर चन्द्रा,पहुंचे व जैतखाम में मत्था टेक आशीर्वाद लिया। उल्लेखनीय हो कि प्रतिवर्ष के भाँति इस वर्ष में पूरे प्रदेश में परम पूज्य बाबा गुरू घासीदास जयंती समारोह का आयोजन जगह जगह किया जा रहा और गुरूपर्व मनाया जा रहा। इसी कड़ी में ग्राम उच्चभिठ्ठी में भी 5 दिवसीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया और प्रतिदिन चौका,भजन,आरती कर लोगों ने गुरू घासीदास बाबा की सेवा की और पुण्य के भागी बने जयंती के चौथे दिन विधायक प्रतिनिधि ने पहुंच कर

बाबा को नमन कर कहा कि बड़े ही धूमधाम से आप सब ने जयंती का आयोजन किया है। जिसके लिए आप सब को जय सतनाम बाबा गुरू घासीदास जी ने कहा है मनखे मनखे एक समान जिसे हम सब को आत्मसात करना उनके बताये मार्ग पर चल कर समाज आगे बढ़ेगा। आप सबको गुरू घासीदास जयंती की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। बाबा गुरू घासीदास सभी की मनोकामना पूर्ण करें। कार्यक्रम में आयोजन समिति अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े, उपाध्यक्ष अभिलाष जांगड़े, सचिव गजराज जांगड़े, सहसचिव जशवंत जांगड़े,कोषाध्यक्ष दीपक जांगड़े, शत्रुघन जांगडे,सदस्य गण व ग्रामवासी अधिक संख्या में उपस्थित रहे थे।
0 टिप्पणियाँ