रायपुर। जिला जांजगीर-चाम्पा छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत नवागढ़ के ग्राम पंचायत तुलसी से शिवमंगल सिंह टंडन सामान्य सीट पर अपनी जीत हासिल किया हैं।साथ मेंं ये भी कहा है की कोमल शुक्ला नई दुनिया के जिला ब्यूरो चीफ जांजगीर के छोटे भाई डायमंड शुक्ला चुनाव मैदान पर उतरा था,लेकिन मुके खानी पड़ी।कोमल शुक्ला पहले श्री शिवमंगल सिंह टंडन ने अपने दम पर उप सरपंच बनवाया उसके बाद उनकी माँ श्रीमती शैलेन्द्री शुक्ला को सरपंच बनवाने में बहुत ही मशकत कर चुनाव में जीत हासिल करवाया था,उस दिन को शुक्ला परिवार भूल गया।
आज जब कोमल शुक्ला का छोटे भाई चुनाव हारा तो जातिगत वैमनस्यता भाव से हर तरीके के हथकंडे अपनाएं जानें में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। पहले अपने समर्थकों द्वारा शिवमंगल सिंह टंडन जी के चुनावी समर्थकों को मारपीट करवाना शुरू कर दिया।और हार को पचा नहीं पा रहा हैं।इसीलिए गाँव में आए दिन गाँव की शांति भंग करवानें के लिए अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें हैं।पर कोमल शुक्ला ये मत भूले कूटनीतिक, राजनैतिक महत्वाकांक्षा सिर्फ कोमल शुक्ला को ही नहीं आता। वह खेल अनुसूचित जाति वर्ग को भी अच्छी तरह से आता हैं।
पहले पिछड़ा वर्ग,अनुसूचित जनजाति के लोंगो द्वारा शिवमंगल सिंह टंडन को एवं उनकी परिवार वालों को भी परेशान करने व आसामाजिक तत्वों से जान से मरवाने की फिराक में लगें हैं। कोमल शुक्ला ये मत भूले की शिवमंगल सिंह टंडन भी प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा के जांजगीर जिले की सरपंच बनने से पहले ही जिला सलाहकार संपादक के पद पर हैं।
और जिला जांजगीर जिला के सभी पत्रकारिता करने वाले भाइयों से अनुग्रह किया जाता हैं कि, एक पत्रकार दूसरे पत्रकार को किसी भी तरीके से कोई परेशान नहीं किया करतें।कियोंकि शिवमंगल सिंह टंडन सरपंच पद से पहले एक सलाहकार संपादक भी हैं।
अब किसी भी प्रकार की कोई दाल नहीं गला तो कुछेक सतनामियों को अपना मोहरा बनाकर एक गौठान के विगत 15 वर्षों से अतिक्रमण कर्त्ता बालाराम दिवाकर आत्मज स्वर्गीय श्री दुखीराम दिवाकर को कूटरचित, वैमनस्यता पूर्वक बालाराम दिवाकर को अपने झांसे में लेकर एक समाज के व्यक्ति को समाज से लड़वाया जानें का काम कर रहें हैं।
जिसमें सतनामी समाज कुछेक वकील पेशावर लोग भी अपनी किफायती वक्त को बखूबी से वकालत पैतरा आजमाने जानें से बाज नहीं आ रहें हैं।अदालतों में समय नहीं मिल पा रहा हैं तो, तुलसी गाँव पर ही अपना समय जाया कर रहें हैं।
0 टिप्पणियाँ