खाद्य संस्कृति सहकारिता मंत्री अमरजीत भगत महासमुंद जिले के आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल

खाद्य संस्कृति सहकारिता मंत्री अमरजीत भगत महासमुंद जिले के आयोजित कार्यक्रमों में होंगे शामिल

98BB01EF062E9289285B349006256268

प्रेस छत्तीसगढ़ महिमा महासमुंद। 29 दिसंबर 2020, खाद्य संस्कृति सहकारिता मंत्री अमरजीत भगत जी कल 30 दिसम्बर 2020 को महासमुंद जिले के ग्राम डुमरपाली में आयोजित राज गौरा महोत्सव में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री भगत जी दोपहर 2.30 बजे रायपुर से रवाना हो कर दोपहर 3.45 बजे ग्राम डुमरपाली पहुंचेंगे और राज गौरा महोत्सव में शामिल होंगे।  मंत्री भगत जी शाम 5.50 बजे डुमरपाली से प्रस्थान करेंगे और 7.30 बजे ग्राम पटेवा पहुंचेंगे। मंत्री अमरजीत भगत जी शाम 7.45 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ