मुंगेली जिला के शासकीय प्राथमिक शाला बरदुली में बच्चों द्वारा राखी का निर्माण

मुंगेली जिला के शासकीय प्राथमिक शाला बरदुली में बच्चों द्वारा राखी का निर्माण

जरहागांव/मुंगेली - राज्य शासन एवं कलेक्टर पी.एस.एल्मा के दिशा निर्देश में पढई तुंहर दुवार के अन्तर्गत कोरोना के संक्रमण के कारण राज्य शासन द्वारा बच्चों के शिक्षा को सतत् रुप से बनाये रखने के लिए तथा बच्चों को शैक्षणिक वातावरण से जोडे रखने के लिए बहुत से वैकल्पिक व्यवस्था सुझाया गया है। इस क्षेत्र में स्वस्फूर्त अनेक शिक्षकों द्वारा समुदाय के सहयोग से सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी दिशानिर्देश का पालन करते हुए कुछ नवाचारी प्रयास किये जा रहे हैं। इसी परिपेक्ष्य में बच्चों के सृजनात्मक कौशलों को विकसित करने के उद्देश्य से शास.प्राथ. शाला बरदुली संकुल केन्द्र दशरंगपुर विकास खण्ड मुंगेली जिला मुंगेली के शिक्षिका कु. प्रीति श्रीवास सहायक शिक्षिका द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर बच्चों को अपने घर में ही राखी बनाने के लिए प्रेरित की । शिक्षिका से प्रेरित होकर कु.करीना , कु. चांदनी साहू , कु.किरण साहू द्वारा बहुत ही सुंदर आकर्षक राखियां बनायी गयी। शास.प्राथ.शाला बरदुली से
श्रीमती नीलम साहू सहायक शिक्षिका द्वारा सक्रिय रुप से बच्चों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से शिक्षा दे रही है। शिक्षिकाओं के उक्त कार्यों का प्रशंसा करते हुए संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री उमेश कश्यप द्वारा सभी शिक्षकों को बच्चों को शैक्षणिक वातावरण से जोडने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करने के लिए जोर दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ