अवैध रूप से गांजा तस्करी कर रहे युवक को कांकेर पुलिस ने पकड़ा, 4 किलो गांजा सहित मोबाइल व वाहन जब्त


प्रसार छत्तीसगढ़/ अक्षय लहरे मुंगेली

कांकेर। क्षेत्र में लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी देखी जा रही थी। शहर में कई गली कूचे शराब, गांजा व अन्य मादक पदार्थों की अवैध बिक्री करने के हॉटस्पॉट बने हुए हैं। ऐसे ही अवैध रूप से गांजा ले जाते हुए एक युवक को कांकेर पुलिस ने पकड़ा।



प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का नाम  रोहित गुप्ता, उम्र 30 वर्ष है जो कोंडागांव जिला अंतर्गत केशकाल में जैन मंदिर के सामने का रहने वाला है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी युवक अपने वाहन क्रमांक सीजी 27 ए 8028 में सवार होकर केशकाल की तरफ से आ रहा है। युवक ने अपने वाहन में एक लाल और काले रंग के बोरी में कुछ रखा हुआ था, जिसे देखकर पुलिस को उसपर संदेह हुआ। जब पुलिस ने उस युवक को रोककर पूछताछ की और उसे बोरी की तलाशी ली तो उसमें लगभग 4 किलो गांजा मिला।

कांकेर पुलिस ने आरोपी युवक रोहित को थाने ले गयी और उसके पास से 4 किलो गांजा सहित 2 नाग मोबाइल फोन व हीरो सीडी डीलक्स वाहन को जब्त कर लिया है। कांकेर पुलिस ने बताया कि दिनों दिन शहर व आस-पास के क्षेत्र में अवैध गांजा व शराब सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी होने की सूचना मिल रही थी जिसके तहत यह कार्यवाही की गई है।

कांकेर जिले में पुलिस कप्तान एम.आर. अहिरे के द्वारा अपराध नियंत्रण और मादक पदार्थों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए कांकेर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर व एसडीओपी तस्लीम आरिफ ने कांकेर थाना प्रभारी को अवैध गांजा, शराब व मादक पदार्थों के धर पकड़ के लिए निर्देश दिए गए थे जिसके तहत कांकेर थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक विमल वट्टी, उपनिरीक्षक सत्यम साहू के साथ आरक्षक अरविंद राठौर, मुरली मनोहर यादव, शैलेन्द्र सोरी की विशेष टीम बनाई गई थी जिसने अवैध गांजा तस्करी कर रहे युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ