प्रदेश सतनामी समाज जिला मुंगेली कर्मचारी/अधिकारी कार्यकारिणी का विस्तार.......... युवा प्रकोष्ठ ने किया प्रसन्ना जाहिर.......



युवा प्रकोष्ठ ने किया प्रसन्ना जाहिर


मुंगेली/प्रदेश सतनामी समाज अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ संभागीय शाखा बिलासपुर , जिला शाखा मुंगेली एवं प्रदेश सतनामी समाज कोर कमेटी की सहमति व अनुशंसा उपरांत प्रांतीय नेतृत्व के द्वारा कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डी.एल भास्कर के दुवारा श्री रामप्रसाद डिंडोरे जी को प्रदेश सतनामी समाज छ.ग अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के विकासखंड लोरमी ब्लॉक अध्यक्ष  एवं श्री दिलीप घृतलहरे जी* को प्रदेश सतनामी समाज अधिकारी /कर्मचारी प्रकोष्ठ के विकासखंड लोरमी ब्लॉक उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वही इस पर कार्यकारिणी का गठन  इस पर समाज के सभी बुध्दजीवियों व समाज प्रमुखो व पदाधिकारियों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए  प्रसन्नता व्यक्त किए हैं, 




जिसमें सर्व श्री अनिल प्रबल जी   (कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष) राजेश चतुर्वेदी ( प्रदेशाध्क्ष कर्मचारी/ अधिकारी प्रकोष्ठ) तेजवंत बर्मन जी ( प्रदेश महासचिव), गजेंद्र घुमसरे जी (सदस्य कोर कमेटी), राजासिंग मिरी जी (संभाग अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ बिलासपुर), डीएल भास्कर जी   (जिला अध्यक्ष अधिकारी/ कर्मचारी प्रकोष्ठ जिला मुंगेली), 




खुमान भास्कर (कार्यकारी जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ जिला मुंगेली), अश्वनी बंजारा, सिद्धराम भास्कर जी, .. सहित सभी ने शुभकामनाएं व बधाई दिया 
----------------------------------------------

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ