प्रसार छत्तीसगढ़/रूपेंद्र भास्कर
मुंगेली/ वर्तमान में कोरोना महामारी (कोविड 19 ) लॉकडाउन ग्राम बाघामुडा में आदरणीय कलेक्टर महोदय के आदेशानुसार गाँव में सरपंच , सचिव , रोजगार सहायक , के द्वारा सभी पंचों , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , मितानिनों , एवम ग्रामवाशी की बैठक लेकर समझाया गया कि जब तक गांव में लॉकडाउन रहेगा तब तक कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नही निकलना है और ना ही कोई रिश्तेदार को बुलाना है सब लोग सहमति दिया गाँव के दोनों तरफ बांस बल्ली से बेरिकेट किया गया
0 टिप्पणियाँ