दीपावली से पहले मुंगेली पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, ऑपरेशन बाज के तहत 41 जुआरी गिरफ्तार,23,310 रुपए नगद और ताश की गड्डियाँ जब्त

मुंगेली । छत्तीसगढ़ प्रसार । दीपावली पर्व के ठीक पहले मुंगेली जिले में पुलिस ने जुआ खेलने वालों पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन बाज के तहत पुलिस ने जिले के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर कुल 41 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 23,310 रुपए नगद और 52 पत्ती ताश की गड्डियाँ जब्त की हैं। यह कार्रवाई जिले के तीन थाना क्षेत्रों — सिटी कोतवाली, लालपुर और जरहागांव में की गई। अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, एसडीओपी मयंक तिवारी, डीएसपी नवनीत पाटिल और डीएसपी एस.आर. घृतलहरे के मार्गदर्शन में सायबर सेल सहित विभिन्न थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया।

        भटगांव में पहला जुआ फड़ ध्वस्त
थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भटगांव में चार जुआरियों शंकर साहू, रंजीत ध्रुव, लार्ड मोहले और संजय साहू को ताश और 8,260 रूपये नगदी के साथ पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से जुआ सामग्री जब्त की और आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

         जरहागांव में दो जगहों पर छापेमारी
थाना जरहागांव क्षेत्र के ग्राम कुआंगांव गौठान और पानी टंकी के पास 11 जुआरी पकड़े गए जिनके पास से 4,870रूपये जब्त हुए। इसके अलावा ग्राम बिरगहनी सोसायटी के पास से पांच जुआरी 1,370 रुपए के साथ गिरफ्तार किए गए।

लालपुर क्षेत्र में भी पुलिस की बड़ी कार्यवाही
थाना लालपुर क्षेत्र के ग्राम मनोहरपुर में आठ जुआरियों को ₹5,000 के साथ और ग्राम सुरजपुरा में 13 जुआरियों को ₹3,810 के साथ पकड़ा गया। दोनों स्थानों पर पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर ही जुआ फड़ को ध्वस्त किया।
कुल मिलाकर पुलिस ने की यह बरामदगी
कुल प्रकरण – 09, कुल आरोपी – 41 जुआरी, कुल जब्त नकदी – ₹23,310, जप्त ताश की गड्डियाँ – 52 पत्ती
अधिनियम – छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2)
मुंगेली पुलिस की यह कार्रवाई दीपावली से पहले जिले में कानून व्यवस्था और सामाजिक मर्यादा के लिए मिसाल बनेगी या और कार्यवाही करने पड़ेगी, यह तो आनेवाले वक्त ही बताएंगे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ